जिला प्रशासन का निर्णय, अब घर-घर जाकर ढूंढ़ें जाएंगे बीमार मरीज    


ग्वालियर। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिले में अब घर-घर जाकर बीमार मरीज को ढूढ़ा जाएगा। इसके बाद अगर उनमें कोई लक्षण पाये गये तो कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। प्रशासन को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि लोग बीमारी के बाद अस्पताल  तक नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि फोकस विदेश से आने वाले या ऐसे लोग रहेंगे जो देश के अन्य शहरों से आये हैं या फिर कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे हैं।
इस कार्य के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ये जांच शुरू करेगी। इसके लिए जोन स्तर पर तैनात किए गए इंसीडेंट कमांडर्स की मीटिंग लेते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा  हर 8-8 दिन के अंतर पर ये जांच की जाएगी।