कोरोनावायरस के समूल नाश के लिए 14 अप्रैल तक हो रहा है अखंड पाठ का आयोजन
बालाजी सरकार के चरणसेवक जगवीर सिंह तोमर ने बताया कि कोरोनावायरस रूपी महामारी के समूल नाश के लिए प्रभु बालाजी सरकार से प्रार्थना करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए संकट मोचन मंदिर में 31 मार्च से लगातार अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह पाठ 14 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। मंदिर में अखंड पाठ के दौरान प्रशासन के नियमों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। मंदिर में सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन किया जा रहा है और रामायण पाठ हेतु केवल तीन लोग ही मंदिर में मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही अखंड पाठ करने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन शाम को भोजन की व्यवस्था की जाती है। यह भोजन मंदिर में ही बनाया जाता है।
विशेष आग्रह :- कोरोनावायरस रूपी महामारी से बचाव का एकमात्र उपचार घर में रहना ही है इसलिए सभी भक्तों और आमजन से निवेदन है कि वे घर में ही रहें। प्रभु बालाजी सरकार जल्द ही इस महामारी से मुक्ति दिलाएंगे।